World Cup Final 2023 : भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी और फाइनल में पहुची और साथ ऑस्ट्रेलिया टीम 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुची !
इंडियन टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में एक दुसरे के साथ खेली, जिसमे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर सबसे पहले बालिंग करने के फैसला लिया ! जिसमे भारतीय टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई को दिया !
ऑस्ट्रेलियाई ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 6 विकेट से इस वर्ल्डकप फाइनल में हरा दिया ! जिसके बाद रोहित शर्मा का बहुत बड़ा बयान सबके सामने आया है!
World Cup Final में हारते ही रोहित शर्मा का बड़ा बयान ?

इस विश्वकप फाइनल में हारने के बाद रोहित शर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा की आज हम अच्छा नही खेले, हमें अपनी टीम पर गर्व है लेकिन हम बड़ा लक्ष्य नही दे पाए! रोहित शर्मा ने यह भी कहा की हम यह चाह रहे थे की यह लक्ष्य 280 तक जाए लेकिन वह भी मुमकिन नही हो सका !
रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने आये अच्छी शुरुआत दी और 47 रन बनाकर आउट हो गए, उसके बाद विराट कोहली ने पारी संभाली ! विराट कोहली के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे और टीम इंडिया कुल 240 रन बनाकर सिमट गयी !
World Cup Final में आउट होने के बाद मायूस हुए रोहित ?
वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करने आये रोहित ने अपने टीम के लिए एक अच्छा शुरुआत दिया और उन्होंने ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 बाल खेलकर कुल 47 रन बाए!
Very Sad Day for every Indian..Nothing is more painful than watching tears in the eyesbof our Captain 💔💔#RohithSharma #ViratKohli #INDvsAUS #Worlds2023 Karma #Panauti #CWC23Final #NewJeans#INDvsAUS pic.twitter.com/YXZJMyVFKC
— Arun Choudhary (@aaptakarun) November 19, 2023
रोहत शर्मा ने एक गलत शॉट खेला जिसमे वे कैच आउट हो गये , उसके बाद रोहित शर्मा पवेलियन लौटते समय उनकी मायूसी साफ साफ़ दिख रही थी! क्योकि उन्हें पता था की उनके कंधेMatch the पर पुरे देश के आस भी आउट हो गयी थी! सुभम गिल के आउट होने बाद तो सपना टूटते हुए लगने लगा जिससे रोहित शर्मा और ज्यादा मायूस हो गये !
इसके साथ ही सभी दर्शक जीतने के उम्मीद लेकर आये थे जो रोहित शर्मा के बाद एक एक पर सभी खिलाड़ी के आउट होने के साथ उम्मीद भी टूटती हुयी जा रही थी! पूरा स्टेडियम भी खामोश हो गया था !
इन्हें भी पढ़े :- Automobile सेक्टर में इस धनतेरस हुई पैसों कि बारिश, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 40% का उछाल
World Cup Final 2023 Summary
इस World Cup Final 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता घोषित की गयी! इसमें Travis Head को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया !
वहीं पर पर Virat Kohli को Player of Match घोषित किया गया !
World Cup Final हारने के बाद Twitter (X) ट्रेंड किया #Panauti
जैसे जैसे टीम इंडिया हार के करीब पहुचती जा रही थी वैसे वैसे ही Twitter पर #Panauti नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी ! इस पर लोगो ने जम कर ट्वीट किया और और मजे लिए ! इस पर कुछ यूजर ने काफी मजेदार ट्वीट किया !
हो चाहे कटौती, चाहे बपौती, चाहे चुनौती
— Narendra Singh Bisht (@Narendr51543168) November 20, 2023
सब पर भारी एक #Panauti