मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) क्या है? Trading Time in 2023

Muhurat Trading हर साल दीपावली के दिन NSE और BSE शाम को 6 बजे से शाम 7:15 तक स्टॉक मार्किट में आप ट्रेडिंग कर सकते है ! इस ट्रेडिंग टाइम को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग का दिन कहा जाता है ! मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास बहुत पुराना है ! मुहूर्त ट्रेडिंग में सभी लोग कुछ ना कुछ खरीदते है और उसे सौभाग्य मानकर अपने पोर्टफोलियो में रखते है !

मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) क्या होता है ?

Muhurat Trading

इंडिया में सभी बिजनेसमैन और ट्रेडिंग कम्युनिटीज मानती है की दीवाली के दिन नया साल शुरू होता है ! सभी ट्रेडर्स पिछले साल का अकाउंट बंद करके नया अकाउंट खोलते है और लक्ष्मी जी पूजा करने के बाद अपने पोर्टफोलियो में कुछ खरीद के रखने से लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती है ! इसलिए दीवाली के दिन शाम को लक्ष्मी पूजन के बाद स्टॉक मार्किट को 1.15 घंटे के लिए शाम 6 बजे से शाम को 7:15 बजे तक खरीद बिक्री के लिए मार्किट को खोला जाता है ! जिसे हम मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) कहते है !

सभी बिजनेसमैन का मानना है की मुहूर्त ट्रेडिंग में ट्रेडिंग करने से पुरे साल हमें लाभ होता है और सफलता मिलती है, इसलिए सभी बिजनेसमैन को इस शुभ मुहूर्त में कुछ ना कुछ खरीददारी करके अपने पोर्टफोलियो में जरुर जोड़ना चाहिए !

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास क्या है ?

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास बहुत ही पुराना है, इसे राजा बिक्रमादित्य के समय से ही सभी बिजनेसमैन ने शुरू किया था, लेकिन इसे स्टॉक मार्किट में बहुत बाद में शुरू किया गया ! पहले स्टॉक मार्किट दीवाली के समय में बंद रहता था!

इसे Bombay Stock Exchange (BSE) में साल 1957 में शुरू किया गया उसके बाद National Stock Exchange (NSE) में साल 1992 में शुरू किया गया !

Muhurat Trading का समय 2023 में ?

मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 में 12 नवम्बरः 2023 को है, इस दिन आप Equity और Equity Derivative Segment में आप 6:15 PM से 7:15 PM तक Trading कर सकते है ! मुहूर्त ट्रेडिंग दीपवाली के दिन ही होता है चाहे उस दिन कोई सा भी दिन हो !

इस दिन सभी खरीद बिक्री किये गये स्टॉक का सेटलमेंट उसी दिन हो जाएगा !

EventTime
Block Deal Session5:45 PM – 6:00 PM
Pre Open Session6:00 PM – 6:08 PM
Muhurat Trading6:15 PM – 7:15 PM
Closing Session7:25 PM – 7:35 PM
Call Auction Session6:20 PM – 7:05 PM

Muhurat Trading में क्या ख़रीदे ?

मुहूर्त ट्रेडिंग में आप Equity और Equity Derivative Segment में खरीद बिक्री कर सकते है ! इसमें सभी लोग अपने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसा स्टॉक खरीदते है जिसे वे कुछ दिन होल्ड करके रखते है !

इस दिन लोग छोटे अमाउंट से ही कुछ खरीददारी करते है, जिसे वे ज्यादा से ज्यादा दिन तक होल्ड करके रखते है ! अगर आप इस दिन Option Trading करना चाहते है तो आप Option को भी Trade कर सकते है ! इसं दिन मार्किट शुरूआती के कुछ टाइम ज्यादा उतार चढ़ाव होता है !

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए टिप्स

मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीददारी करने के लिए भी आपको कुछ ना कुछ नियम जरुर पालन करना चाहिए! मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीददारी लिए कुछ टिप्स है जिससे आप कुछ अच्छे स्टॉक खरीद सकते है !

  1. मुहूर्त ट्रेडिंग समझकर आप कुछ भी खरीददारी न करे ! कोई भी स्टॉक खरीदने से पहले आप पूरी तरह से उसे रिसर्च कर ले और यह जांच ले की लॉन्ग टर्म में उसका क्या परफॉरमेंस होगा क्योकि उसे आप लॉन्ग टाइम तक होल्ड करने वाले है !
  2. इस दिन आप ज्यादा पैसे से खरीददारी न करे, इसके लिए आप एक बजट सेट करे! क्योकि एकदिन के खरीददारी से आप अपना भविष्य नही बना सकते है! इसलिए आप एक बजट अमाउंट सेट करे और उससे ही खरीददारी करे और ट्रेडिंग करे !
  3. अगर आप लॉन्ग टर्म तक के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है और पहले से ही स्टॉक आपने चुन कर रखे है तो आप इस दिन आप स्टॉक तो खरीद सकते है और उसे आप लॉन्ग टर्म तक होल्ड कर सकते है !

निष्कर्ष

मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) में सभी लोगो को सावधानी से कुछ ना कुछ खरीददारी जरुर करना चाहिए ! सभी बिजनेसमैन के लिए लक्ष्मी पूजन के बाद खरीददारी करना शुभ माना है , जिससे उन्हें व्यवसाय में फायदा होता रहता है और सुख समृद्धि बना रहता है!

RELATED ARTICLES