Automobile सेक्टर में इस धनतेरस हुई पैसों कि बारिश, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 40% का उछाल

Automobile: इस धनतेरस ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस साल नये वाहन ख़रीदने वाले ग्राहकों की बीच काफ़ी उत्साह का माहौल देखने को मिला! कंपनी द्वारा उतारे गये नये वाहनों के नये नये मॉडल इस बार इस धनतेरस ऑटो सेक्टर के लिए काफ़ी लाभदायक साबित हुआ!

इस धनतेरस के मौक़े पर बहुत से ग्राहकों ने नये मॉडल के कार और बाइक्स के किए धनतेरस लिए पहले से ही बुकिंग करा रखी थी और बहुत से ग्राहकों ने तो दुर्गा पूजा के समय बुकिंग कराकर उसे धनतेरस और दीपावली के मौक़े पर गाड़ी की ख़रीदारी किया!

धनतेरस में Automobile की कितनी बिक्री हुई?

Automobile

इस साल नवरात्र से लेकर इस धनतेरस तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 40% की वृद्धि हुई है ! पिछले दो सालो से ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेज़ी देखने को मिल रही थी लेकिन इस साल ग्राहकों की संख्या इतनी ज़्यादा बढ़ गयीं थी आई प्री-बुकिंग ने भी गाड़ी बहुत दिन के बाद मिल रही थी ! शोरूम में भी वाहनों की कमी पड़ गई!

इस धनतेरस कार बिक्रेता कंपनी ने 55000 से 57000 कार पूरे भारत भर मे बेची है, जो पिछले साल के मुक़ाबले 28% ज़्यादा है! Automobile Market Leader Maruti Suzuki ने 21000 के लगभग कार को बेचा है वहीं पर Hyundai Motors ने लगभग 10000 कार को बेचा!

वहीं पर अगर दोपहिया वाहन की बात करे तो, दोपहिया वाहन की भी इस धनतेरस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है! जहां पर सामान्य दिनों पर रोज़ाना 250 से 300 की प्री-बुकिंग आती थी वहीं पर नवरात्र के बाद से ही 500 से 700 लोगो की रोज़ाना बुकिंग आ रही थी! इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इस धनतेरस बाइक की बिक्री भी 40 से 50 % तक का उछाल देखने को मिला!

किन गाड़ी की ज़्यादा बिक्री हुई है?

इस धनतेरस पर सभी लोगो ने अपने सुविधा अनुसार ही कार को ख़रीदा है लेकिन इस बार बड़े SUV Cars के बिक्री में थोड़ी गिरावट ज़रूर रही है लेकिन लोगो में Mid-Range की Cars को ज़्यादा पसंद किया है! वही पर Electric Cars के बिक्री में भी थोड़ी तेज़ी आती है! CNG Cars से ज़्यादा लोग Electric Car लेना ज़्यादा पसंद कर रहे है!

ख़ास कर दिल्ली जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री बहुत ही ज़बरदस्त रही है, लोगो ने जमकर इलेक्ट्रिक कार के साथ दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक ख़रीदने में भी दिलचस्पी दिखाई है!

ये भी पढ़े :- मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) क्या है? Trading Time in 2023

RELATED ARTICLES